वाणिज्यिक व्यवस्था और संचालन कक्षा 12 पाठ 8 वित्तीय संचालन Solutions In Hindi
स्वाध्याय ( exercise ) 1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर योग्य उचित विकल्प चुनकर दीजिए । प्रश्न 1. महत्तम सम्पत्ति का हेतु/उद्देश्य दूसरे किस नाम से पहचाना जाता है? (A) सामाजिक कल्याण (B) पूँजी विनियोग (C) शुद्ध वर्तमान मूल्य (D) इक्विटी पर का व्यापार उत्तर: (C) शुद्ध वर्तमान मूल्य स्पष्टीकरण: शुद्ध वर्तमान मूल्य (NPV) एक वित्तीय मापदंड है जिसका उपयोग किसी निवेश या परियोजना के संभावित लाभ को मापने के लिए किया जाता है। इसका उद्देश्य किसी निवेश की वर्तमान स्थिति को निर्धारित करना होता है, जो भविष्य में उत्पन्न होने वाले नकदी प्रवाह का समायोजित मूल्य होता है, जिस पर पूंजी लागत घटाई जाती है। इसलिए, महत्तम सम्पत्ति का उद्देश्य निवेश के शुद्ध वर्तमान मूल्य को बढ़ाना होता है ताकि कुल संपत्ति में वृद्धि हो सके। प्रश्न 2 महत्तम सम्पत्ति के मापदण्ड का ख्याल किस पर आधारित है? (A) लाभदायकता (B) सामाजिक दायित्व (C) सम्पत्ति का कुल वर्तमान मूल्य (D) नकद प्रवाह उत्तर...